All In One

Auto Expo में पेश हुई ये 5 इलेक्ट्रिक कारें!

Rate this post

ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण में कई बड़े ब्रांड ने अपने वाहन लॉन्च किए. टाटा मोटर्स से लेकर किआ और लेक्सस जैसी कार निर्माता कंपनियां मैदान में नजर आई.  इस बार के मोटर शो में इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं, मारुति सुजुकी से लेकर टाटा तक कई दिग्गज ब्रांड्स ने अपने नए इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया है. तो आइये जानते हैं इस बार ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारों के बारे में-

टाटा मोटर्स ने इस मोटर-शो में अपने दूसरे कॉन्सेप्ट के तौर पर सिएरा ईवी के नए वर्जन को पेश किया है. पिछले कॉन्सेप्ट के मुकाबले इसमें पांच दरवाजे दिए गए हैं, इसके अलावा बड़ा ग्लॉस रूफ इस एसयूवी को और भी आकर्षक बनाता है. टाटा सिएरा की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए इसमें ग्लॉस एरिया दिया गया है, जो कि साइड और रूफ दोनों को काफी हद तक कवर करता है. 

इस एसयूवी को जब पेश किया गया, उस वक्त दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था. टाटा सियरा नब्बे के दशक में मशहूर मॉडल रहा है,  एक बार फिर से इस नाम को इलेक्ट्रिक अवतार में भूनाने का प्रयोग कर रही है. 

टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को लेकर काफी फोकस्ड नज़र आ रही है. कंपनी ने इस मोटर शो में अपनी मौजूदा एसयूवी हैरियर के नए इलेक्ट्रिक  वर्जन को पेश किया है. इसकी बैटरी कैपिसिटी तकरीबन 60 kWh होगी और दावा किया जा रहा है कि ये एसयूवी तकरीबन 400 से 450 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

MG4 EV सिंगल चार्ज में ये कार 432km तक जाएगी. कंपनी ने इसे अपने नए मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर विकसित किया है. आने वाले समय में MG की बाकी गाड़ियों में भी इस प्लेटफॉर्म क उपयोग हो सकता है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 40kWh की बैटरी पैक वाली गाड़ियों से लेकर 150kWh तक की कैपिसिटी वाली गाड़ियों के लिए किया जा सकता है. 

नई Hyundai Ioniq 5 एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन सिंगल फुली-लोडेड वेरिएंट में लॉन्च किया गया. इस वाहन की कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. Ioniq 5 की बुकिंग 21 दिसंबर, 2022 से ही शुरू हो गई थी. इसकी बुकिंग राशि 1 लाख रुपये रखी गई थी, जो पहले 500 कस्टमर्स के लिए ही है. नई Hyundai Ioniq 5 को सिंगल पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें सिंगल मोटर सेटअप शामिल है जो इसे रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन देता है.  

इस कार को सुजुकी मोटर कार्पोरेशन द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है. Maruti eVX इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में कंपनी 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा. इस कार की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,600mm है. इस कार को पूरी तरह नए डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *